Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

30 जुलाई 2023 : PIB विश्लेषण

विषयसूची:

  1. अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 के अवसर पर 106 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए:
  2. ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ:
  3. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम:
  4. उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल और एशिया की सबसे लंबी अत्याधुनिक सड़क सुरंग:

1. अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 के अवसर पर 106 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गए:

सामान्य अध्ययन: 2

शिक्षा:

विषय: स्वास्थ्य, शिक्षा, मानव संसाधनों से संबंधित सामाजिक क्षेत्र/सेवाओं के विकास और प्रबंधन से संबंधित विषय।

प्रारंभिक परीक्षा: राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अखिल भारतीय शिक्षा समागम।

प्रसंग:

  • शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आज विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों व संस्थानों के साथ 106 समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

उद्देश्य:

  • समझौता ज्ञापन के अंतर्गत अनेक क्षेत्रों में नवाचार, अनुसंधान और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक तथा निजी दोनों तरह संस्थाओं के साथ साझेदारी को शामिल किया गया है, जिससे शिक्षा व औद्योगिक-अकादमिक संबंधों में सहयोग के एक नए युग का सूत्रपात होगा।

विवरण:

स्कूली शिक्षा और साक्षरता:

  • सीबीएसई के तहत, कौशल विकास व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के लिए विभिन्न संस्थानों तथा क्षेत्र आधारित कौशल प्रदाताओं के साथ 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
  • ये साझेदारियां कौशल मूल्यांकन और क्षमता निर्माण को भी बढ़ावा देंगी।
  • राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (MoU) के लिए 3 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
    • इनका उद्देश्य भारतीय सांकेतिक भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संसाधनों के मानकीकरण व विकास के लिए विशेषज्ञता तथा संसाधनों को साझा करने हेतु भारतीय सांकेतिक भाषा को बढ़ावा देने में भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (आईएसएलआरटीसी); MoU में विद्यालय से बाहर के बच्चों (OOSC) के प्रवेश को सुविधाजनक बनाने, नामांकन बढ़ाने और ई-सेवाएं प्रदान करने में CSC ई-गवर्नेंस सेवाओं का लाभ उठाने के लिए इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के साथ; तथा गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के साथ अकादमिक उन्नति के उद्देश्य से सहयोग करना है।
  • NCERT ने गुणवत्तापूर्ण ई-कंटेंट के विकास और विभिन्न भाषाओं में पीएमई विद्या DTH टीवी चैनलों के माध्यम से तथा विभिन्न हितधारकों के लिए इसके प्रसार के उद्देश्य से कई राज्यों के स्कूली शिक्षा विभागों के साथ ई-विद्या पहल से आगे बढ़ते हुए 20 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।

उच्च शिक्षा:

  • उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भारतीय ज्ञान प्रणाली को बढ़ावा देने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 6 समझौता ज्ञापन किए गए।
    • नेशनल एजुकेशनल टेक्नोलॉजी फोरम (NETF) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के तहत 14 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए हैं।
    • इसके अलावा, समर्थ डीयू तथा EdCIL के साथ एक समझौता ज्ञापन के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के साथ 2 समर्थ समझौता ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए।
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की वजह से भी 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिनमें IIT-मद्रास जांजीबार परिसर समझौता ज्ञापन भी शामिल है।
    • पीएम-उषा पहल के परिणामस्वरूप विभिन्न राज्यों के साथ 15 समझौता ज्ञापन भी हुए।
  • DHE और BISAG-N के बीच एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए।
    • UGC ने भी 5 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं: इनमें मुंबई विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय, यूएसए; मुंबई विश्वविद्यालय व सेंट लुइस विश्वविद्यालय, यूएसए; गुरु घासीदास विश्वविद्यालय तथा एल एन गुमिलोव यूरेशियन नेशनल यूनिवर्सिटी, कजाकिस्तान; लखनऊ विश्वविद्यालय- लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज कुआलालंपुर, मलेशिया; लखनऊ विश्वविद्यालय एवं यूनिवर्सिडेड फ़ेडरल डो सेरा, ब्राज़ील शामिल हैं।

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय:

  • कुल 14 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
    • जिनमें एडब्ल्यूएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और ईटीएस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ डीजीटी के समझौता ज्ञापन, TIDES के साथ IIT रूड़की के बिजनेस इनक्यूबेटर NIESBUD का समझौता ज्ञापन, IIML के ईआईसी-बिजनेस इनक्यूबेटर व देआसरा फाउंडेशन की सहभागिता; IIT गुवाहाटी के साथ IIE का समझौता ज्ञापन; पियर्सन वीयूई, सिस्को, अजिनोरा, इंडो जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडसइंड बैंक, यामाहा ऑटोमोबाइल, ईपॉवरएक्स लर्निंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड तथा ड्रोन डेस्टिनेशन के साथ एनएसडीसी का समझौता ज्ञापन शामिल हैं।

प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य:

  1. ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ:
    • प्रधानमंत्री ने NEP 2020 की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2023 का उद्घाटन किया।
    • इस मौके पर, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री तथा कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के भारत मंडपम में ‘उल्लास: नव भारत साक्षरता कार्यक्रम’ के प्रतीक चिन्ह (लोगो), नारा (स्लोगन)-जन जन साक्षर और मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया।
    • उल्लास मोबाइल एप्लिकेशन बुनियादी साक्षरता को व्यापक रूप से सुलभ बनाने के लिए प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
    • NCERT के दीक्षा पोर्टल के माध्यम से विविध शिक्षण संसाधनों में संलग्न होने हेतु शिक्षार्थियों के लिए एक डिजिटल गेटवे के रूप में काम करेगा।
    • उल्लास ऐप का उपयोग स्व-पंजीकरण या सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा शिक्षार्थियों एवं स्वयंसेवकों के पंजीकरण के लिए किया जा सकता है।
    • उल्लास राष्ट्र निर्माण के कार्य में शामिल होने के लिए कार्यात्मक साक्षरता, व्यावसायिक कौशल और वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजिटल साक्षरता एवं नागरिकों के सशक्तिकरण जैसे कई महत्वपूर्ण जीवन कौशल को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
    • उल्लास (अंडरस्टैंडिंग लाइफलॉन्ग लर्निंग फॉर ऑल इन सोसाइटी) पहल बुनियादी साक्षरता एवं महत्वपूर्ण जीवन कौशल के बीच के अंतर को दूर कर और हर व्यक्ति के लिए सुलभ एक सीखने के इकोसिस्टम को बढ़ावा देकर देशभर में शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए तैयार है।
      • यह कार्यक्रम 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन नागरिकों को बुनियादी शिक्षा, डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता तथा महत्वपूर्ण जीवन कौशल से लैस करता है जो स्कूल जाने का अवसर खो चुके हैं। इसे स्वयंसेवी भावना के जरिए क्रियान्वित किया जा रहा है।
  2. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम:
    • ऑयल पाम उत्पादन क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने और वर्ष 2025-26 तक कच्चे ऑयल पाम का उत्पादन 11.20 लाख टन तक बढ़ाने के उद्देश्य से, भारत सरकार ने अगस्त 2021 में राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन- ऑयल पाम का शुभारंभ किया था।
      • इसके अलावा खाद्य तेलों के उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए यह मिशन आयात बोझ को कम करके भारत को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सफलतापूर्वक ले जा रहा है।
      • इस मिशन के तहत राज्य सरकारों ने ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई, 2023 से एक मेगा आयल पाम पौधरोपण अभियान शुरू किया है ताकि देश में ऑयल पाम के उत्पादन को और बढ़ाया जा सके।
      • तीन प्रमुख ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियां, अर्थात् पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट और 3F अपने-अपने राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर ऑयल पाम का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहीं हैं।
    • यह मेगा पौधरोपण अभियान 25 जुलाई 2023 शुरू हुआ है और 12 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा।
    • प्रमुख ऑयल पाम उत्पादक राज्य- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश इस पहल में भाग ले रहे हैं।
    • यह अभियान 25 जुलाई, 2023 को शुरू हुआ और भारत के शेष राज्यों- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक में 08 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा और लगभग 7000 हेक्टेयर रकबे को कवर करेगा, जिसमें से 6500 हेक्टेयर से कहीं अधिक रकबा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना द्वारा कवर करने का लक्ष्य है।
    • पूर्वोत्तर क्षेत्र राज्यों जैसे- असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में यह अभियान 27 जुलाई 2023 को शुरू हुआ और 12 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा ।
  3. उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल और एशिया की सबसे लंबी अत्याधुनिक सड़क सुरंग:
    • उधमपुर निर्वाचन क्षेत्र में स्थित विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल और एशिया की सबसे लंबी अत्याधुनिक सड़क सुरंग स्थित हैं जो राष्ट्रीय स्तर की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं में शामिल हैं।
    • इस निर्वाचन क्षेत्र ने भारत और विश्व में ‘पर्पल क्रांति’ के जन्मस्थान के रूप में खूब ख्याति अर्जित की है और इसने न केवल जम्मू-कश्मीर में बल्कि पूरे देश में कृषि-तकनीक स्टार्ट-अप को जन्म दिया है।
    • इस निर्वाचन क्षेत्र में कठुआ के पास उत्तर भारत का पहला औद्योगिक बायोटेक पार्क, भद्रवाह में पहला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई ऐल्टिटूड मेडिसिन, कठुआ में पहला बीज प्रसंस्करण संयंत्र, उधमपुर में रेडियो स्टेशन और दो पासपोर्ट कार्यालयों की स्थापना की गई है।
    • हाल ही में विश्व के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर भारत मंडपम का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने रियासी में स्थित सबसे ऊंचे रेलवे पुल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर बनी सबसे लंबी सड़क सुरंग “चेनानी से नाशरी” के उद्घाटन का उल्लेख किया था साथ ही मन की बात कार्यक्रम में भद्रवाह में सफल अरोमा मिशन और लैवेंडर की खेती का भी जिक्र किया।

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*