Q. Q5. Consider the following statements related to the Fazl Ali Commission.
1. The creation of Andhra state forced the Government of India to appoint a three-member States Reorganization Commission under the chairmanship of Fazl Ali.
2. It accepted language as the basis of reorganization of states, but rejected the theory of one language–one state.
3. Preservation and strengthening of the unity and security of the country, linguistic and cultural homogeneity were the recommendations given by the commission in any scheme of reorganization of states.
Which of the above statement(s) is/are correct?
Q5. फजल अली आयोग के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. आंध्र प्रदेश के निर्माण ने भारत सरकार को फजल अली की अध्यक्षता में एक त्रि-सदस्यीय राज्य पुनर्गठन आयोग गठित करने हेतु बाध्य किया।
2. इस आयोग ने भाषा को राज्य पूनर्गठन का आधार जरूर माना, परन्तु एक राज्य एक भाषा के सिद्धान्त को ठुकरा दिया था।
3. राष्ट्र की एकता एवं सुरक्षा को मजबूत करने और संरक्षित करने के लिए किसी भी योजना अन्तर्गत भाषायी एवं सांस्कृतिक समरूपता, इस आयोग के सुझावों में शामिल था।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?