Q. Consider the following statements with reference to properties of molecular elements:
Which of the above given statements is/are correct?
Q. आणविक तत्वों के गुणों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही हैं?
Explanation:
Statement 1 is correct: Isomers are molecules or polyatomic ions with identical molecular formulas (same number of atoms of each element) but distinct arrangements of atoms in space. They may or may not share similar chemical or physical properties.
Statement 2 is correct: Allotropes are different structural forms of the same element that can exhibit different physical properties and chemical behaviours. Eg: Graphite and Diamond are allotropes of carbon. Diamond is an electric insulator, while graphite is a good conductor.
व्याख्या:
कथन 1 सही है: समावयवी समान आणविक सूत्र (प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की समान संख्या) लेकिन परमाणुओं के भिन्न क्रम वाले अणु या परमाणुक आयन होते हैं। वे समान रासायनिक या भौतिक गुणों को साझा कर भी सकते हैं अथवा नहीं भी।
कथन 2 सही है: अपररूप एक ही तत्व के विभिन्न संरचनात्मक रूप हैं जो विभिन्न भौतिक गुणों और रासायनिक व्यवहारों को प्रदर्शित कर सकते हैं। जैसे ग्रेफाइट और हीरा कार्बन के अपररूप हैं। हीरा एक विद्युतरोधी है, जबकि ग्रेफाइट एक सुचालक है।