Q. With reference to the Central Bureau of Investigation (CBI), consider the following statements:
Which of the statements given above is/are correct?
Q. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Explanation:
In 1963, the Central Bureau of Investigation (CBI) was established by the Government of India with a view of investigating serious crimes related to the Defence of India, corruption in high places, serious fraud, cheating and embezzlement and social crime, particularly that of hoarding, black-marketing and profiteering in essential commodities, having all-India and inter-state ramifications. The CBI derives its legal powers to investigate crime from the Delhi Special Police Establishment Act ( DSPE) Act, 1946.
Statement 1 is correct: CBI is not only a premier anti-corruption investigative agency in India but it has also the experience of handling high profile conventional crimes, economic offenses, banking frauds and crimes with international linkages. The CBI is designated as the National Central Bureau of India for ICPO-INTERPOL.
Statement 2 is incorrect: As per section 2 of the DSPE Act, the CBI can suo-moto take up investigation of offences notified in section 3 only in the Union Territories. Taking up investigation by CBI in the boundaries of a State requires prior consent of that State as per Section 6 of the DSPE Act. The CBI can take cases against state officers in the following situation:
Statement 3 is incorrect: The NIA has been constituted after the Mumbai terror attack in November 2008 mainly for investigation of incidents of terrorist attacks, funding of terrorism and other terror related crime, whereas CBI investigates crime of corruption, economic offences and serious and organized crime other than terrorism.
व्याख्या:
1963 में, भारत सरकार द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की स्थापना भारत की रक्षा से संबंधित गंभीर अपराधों, उच्च पदों पर भ्रष्टाचार, गंभीर धोखाधड़ी, धोखाधड़ी और गबन और सामाजिक अपराध, विशेष रूप से आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी जिसका अखिल भारतीय और अंतर्राज्यीय प्रभाव पड़ता है,जैसे अपराधों की जांच के लिए की गई थी। सीबीआई, दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (DSPE) अधिनियम, 1946 से अपराध की जांच करने के लिए अपनी कानूनी शक्तियां प्राप्त करती है।
कथन 1 सही है: सीबीआई न केवल भारत में एक प्रमुख भ्रष्टाचार विरोधी जांच एजेंसी है, बल्कि इसके पास हाई प्रोफाइल पारंपरिक अपराधों, आर्थिक अपराधों, बैंकिंग धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय संबंध वाले अपराधों से निपटने का भी अनुभव है। सीबीआई को आईसीपीओ-इंटरपोल (ICPO-INTERPOL) के लिए भारत के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में नामित किया गया है।
कथन 2 गलत है: दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना (DSPE) अधिनियम की धारा 2 के अनुसार, सीबीआई केवल केंद्र शासित प्रदेशों में धारा 3 में अधिसूचित अपराधों की जांच स्वयं कर सकती है । किसी राज्य की सीमाओं में सीबीआई द्वारा जांच करने के लिए DSPE अधिनियम की धारा 6 के अनुसार उस राज्य की पूर्व सहमति की आवश्यकता होती है। सीबीआई निम्नलिखित स्थिति में राज्य के अधिकारियों के विरुद्ध मामले ले सकती है:
कथन 3 गलत है: NIA का गठन नवंबर 2008 में मुंबई आतंकवादी हमले के बाद मुख्य रूप से आतंकवादी हमलों की घटनाओं, आतंकवाद के वित्तपोषण और अन्य आतंक से संबंधित अपराधों की जांच के लिए किया गया है, जबकि CBI आतंकवाद के अलावा भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराधों तथा गंभीर और संगठित अपराध से जुड़े अपराध की जांच करती है।