सुंदर है सुमन, विहग सुंदर
मानव तुम सबसे सुंदरतम।पंत की इस कविता में प्रकृति की तुलना में मनुष्य को अधिक सुंदर और समर्थ बताया गया है 'कविता के बहाने' कविता में से इस आशय को अभिव्यक्त करने वाले बिंदुओं की तलाश करें।
निम्नलिखित बिंदु दी गई कविता के आशय को अभिव्यक्त करते हैं-
(क) कविता के पंख लगा उड़ने के माने
चिड़िया क्या जाने?
(ख) बिना मुरझाए महकने के माने
फूल क्या जाने?
(ग) सब घर एक कर देने के माने
बच्चा ही जाने!