This section contains 1 Assertion-Reason type question, which has 4 choices (a), (b), (c) and (d) out of which ONLY ONE is correct.
इस खण्ड में 1 कथन-कारण प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 4 विकल्प (a), (b), (c) तथा (d) दिये गये हैं, जिनमें से केवल एक सही है।
A : Magnetic force on a moving charge particle is always perpendicular to its velocity.
A : एक गतिशील आवेश कण पर चुम्बकीय बल सदैव इसके वेग के लम्बवत् होता है।
R : Magnetic force on a moving charge particle increase its kinetic energy.
R : एक गतिशील आवेश कण पर चुम्बकीय बल इसकी गतिज ऊर्जा में वृद्धि करता है।