This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें
PQRS is a convex quadrilateral in which PQ = PS, QR = SR and diagonals PR and QS intersect at O.
PQRS एक उत्तल चतुर्भुज है जिसमें PQ = PS, QR = SR तथा विकर्ण PR व QS है, जो O पर प्रतिच्छेद करते हैं।
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | ΔPQR ≅ | (P) | Complement of 20° 20° का पूरक कोण |
(B) | If ∠QRP = 70°, then ∠SRP equals यदि ∠QRP = 70°, तब ∠SRP बराबर है |
(Q) | ΔPSR |
(C) | ΔQPO ≅ | (R) | Supplement of 110° 110° का संपूरक कोण |
(D) | If ∠PQO = 20°, then ∠OPS equals यदि ∠PQO = 20°, तब ∠OPS बराबर है |
(S) | ΔSPO |