This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
ABCDEF is a convex hexagon such that AF = BC, BF = AC, DF = CE and EF = CD. DF and CE intersect at P and BF and AC intersect at Q. Match the Columns and choose the appropriate answer.
ABCDEF एक उत्तल षट्भुज है जबकि AF = BC, BF = AC, DF = CE तथा EF = CD है। DF व CE, P पर प्रतिच्छेद करते हैं तथा BF व AC, Q पर प्रतिच्छेद करते हैं। कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें।
Column I कॉलम I |
Column II कॉलम II |
||
(A) | If ∠PEF = 50°, then ∠PDC equals यदि ∠PEF = 50°, तब ∠PDC बराबर है |
(P) | Complement of 20° 20° का पूरक कोण |
(B) | If ∠QAB = 30°, then ∠QBA + 20° equals यदि ∠QAB = 30°, तब ∠QBA + 20° बराबर है |
(Q) | Right angle समकोण |
(C) | If CF and PQ will intersect each other at R, then ∠PRC equals यदि CF व PQ एक दूसरे को R पर प्रतिच्छेद करेंगे, तब ∠PRC बराबर है |
(R) | Complement of 40° 40° का पूरक कोण |
(D) | If ∠PFQ = 70°, then ∠PCQ equals यदि ∠PFQ = 70°, तब ∠PCQ बराबर है |
(S) | Supplement of 110° 110° का संपूरक कोण |