This section contains 1 Matrix Match type question, which has 2 Columns (Column I and Column II). Column I has four entries (A), (B), (C) and (D), Column II has four entries (P), (Q), (R) and (S). Match the entries in Column I with the entries in Column II. Each entry in Column I may match with one or more entries in Column II.
इस खण्ड में 1 मैट्रिक्स मिलान प्रकार का प्रश्न है, जिसमें 2 कॉलम (कॉलम I तथा कॉलम II) हैं। कॉलम I में चार प्रविष्टियाँ (A), (B), (C) तथा (D) हैं, कॉलम II में चार प्रविष्टियाँ (P), (Q), (R) तथा (S) हैं। कॉलम I में दी गयी प्रविष्टियों का मिलान कॉलम II में दी गयी प्रविष्टियों के साथ कीजिए। कॉलम I में दी गयी प्रत्येक प्रविष्टि का मिलान कॉलम II में दी गयी एक या अधिक प्रविष्टियों के साथ हो सकता है।
Match the Columns and choose the appropriate answer [Use sin90° = 1]
कॉलमों का मिलान करें और सही उत्तर चुनें [sin90° = 1 का उपयोग करें]
Column-I (कॉलम-I) |
Column-II (कॉलम-II) |
||
(A) | If 9sinθ + cosecθ = 6, then (3sinθ) equals यदि 9sinθ + cosecθ = 6, तब (3sinθ) बराबर है |
(P) | tan60° |
(B) | If ABCD is a rhombus and ‘O’ is the intersection point of AC and BD, then sin (∠COD) equals यदि ABCD एक समचतुर्भुज है तथा AC व BD का प्रतिच्छेदी बिंदु ‘O’ है, तब sin (∠COD) बराबर है |
(Q) | 1 |
(C) | If sin45° and cos45° are the roots of a quadratic equation x2 – bx + c = 0, then b3c3/2 equals यदि sin45° व cos45° एक द्विघात समीकरण x2 – bx + c = 0 के मूल हैं, तब b3c3/2 का मान बराबर है |
(R) | 2cos30° |
(D) | In ΔABC, ∠A, ∠B and ∠C are in A.P., then 2sinB equals ΔABC में, ∠A, ∠B तथा ∠C समान्तर श्रेणी में है, तब 2sinB बराबर है |
(S) | sec2α – tan2α |