Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए योग्यता मापदंड

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा संचालित सिविल सेवा परीक्षा (IAS EXAM) देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है I इस लेख में सिविल सेवा परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न योग्यता मापदंडों जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा व प्रयासों की संख्या इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई है I 

Explore The Ultimate Guide to IAS Exam Preparation

Download The E-Book Now!

Download Now! Download Now

उम्मीदवार लिंक किए गए लेख में आईएएस हिंदी के बारे में जानकारी पा सकते हैं।

UPSC (प्रारंभिक) परीक्षा का पाठ्यक्रम :- Download PDF Here

UPSC पाठ्यक्रम :- Download PDF Here

आईएएस परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता 

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, किसी भी विषय में स्नातक होना आवश्यक है I परीक्षा में सवाल भी स्नातक स्तर के ही पूछे जाते हैं. पाठ्यक्रम सम्बन्धी जानकरी के लिए देखें  UPSC सिलेबस in Hindi.

  (नोट :- स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं) I

आईएएस परीक्षा के लिए उम्र सीमा

यह आवश्यक है कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष हो (सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए) I अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष जबकि अनुसूचित जाति(SC)/अनुसुचित जनजाति(ST) के लिए यह 37 वर्ष तय की गई है I

UPSC आयु सीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई तालिका पर एक नज़र डालें:

सामान्य, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य श्रेणियों के लिए यूपीएससी परीक्षा आयु सीमा

सामान्य श्रेणी (General)
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  32 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  35 वर्ष
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसुचित जनजाति (ST)
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  37 वर्ष
दिव्यांग रक्षा सेवा कर्मी
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  35 वर्ष
सेवानिवृत 
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  37 वर्ष
बेंचमार्क दिव्यांग 
  • न्यूनतम आयु –  21 वर्ष
  • अधिकतम आयु –  42 वर्ष

आईएएस परीक्षा के लिए नागरिकता

सिविल सेवा परीक्षा में यूपीएससी के द्वारा कुल 19 सेवाओं में नियुक्ति की जाती है. सामान्यतः इस परीक्षा में शामिल होने के लिए भारत की नागरिकता अनिवार्य है, किंतु 3 अखिल भारतीय सेवाओं (IAS, IPS तथा IFS) को छोड़ कर कुछ अन्य सेवाओं में नेपाल, भूटान, तिब्बत इत्यादि के उम्मीदवारों को भी सशर्त अनुमति दी जाती है I

आईएएस परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अधिकतम 6 प्रयास कर सकते हैं (अर्थात वह अधिकतम 6 बार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं) I अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम प्रयासों की संख्या 9 है जबकि  अनुसूचित जाति(SC)/अनुसुचित जनजाति(ST) के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है I (नोट :- प्रयास की गणना प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने पर की जाती है. यदि किसी उम्मीदवार ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हो परन्तु वह प्रारंभिक परीक्षा में शामिल नहीं होता है तो उसके प्रयास की गणना नहीं की जाएगी) |

विभिन्न वर्गों के लिए उम्र एवं प्रयास की सीमा  
वर्ग  प्रयास की संख्या
सामान्य वर्ग 6
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 9
अनुसूचित जाति(SC)/अनुसुचित जनजाति(ST) कोई सीमा नहीं

 योग्यता से जुड़ी  शर्तों एवं आवेदन सम्बन्धी अन्य  विस्तृत जानकारियों के लिए देखें संघ लोक सेवा आयोग की  अधिसूचना-2022

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

IAS परीक्षा के लिए NCERT Books की लिस्ट  IAS परीक्षा का पैटर्न 
IAS परीक्षा के लिए 5 श्रेष्ठ पत्रिकाएँ  IAS परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण किताबें 

यूपीएससी योग्यता मापदंडों से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs) :

Q1

1. IAS बनने की उम्र सीमा क्या है ?

सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष जबकि अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष है I (वर्गवार उम्र सीमा के लिए ऊपर तालिका देखें)।
Q2

2. IAS और IPS में क्या अंतर है ?

IAS का अर्थ है भारतीय प्रशासनिक सेवा जबकि IPS का अर्थ है भारतीय पुलिस सेवा. दोनों सेवाओं के लिए यूपीएससी एक कॉमन “सिविल सेवा परीक्षा” आयोजित करता है जहाँ उम्मीदवार को उनके मार्क्स और उनकी प्राथमिकता के आधार पर सेवा आबंटित की जाती है I आईएस व आईपीएस को मिला कर इस परीक्षा में कुल 19 सेवाएं शामिल हैं I
Q3

3. IAS बनने के लिए किस विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए?

इसके लिए विषय की कोई बाध्यता नहीं I किसी भी विषय की डिग्री मान्य है I
Q4

4. IAS की परीक्षा कब आयोजित की जाती है?

आईएस की परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है I

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*

  1. बेहद उम्दा जानकारी
    बहुत बहुत धन्यवाद