हाल ही में 34वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 मनाया गया । इसकी थीम ‘स्वच्छता व सड़क सुरक्षा’ थी । पिछले वर्ष यह थीम ‘सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा’ थी । सड़क सुरक्षा सप्ताह हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जाता है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित, यह सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जात है । विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में से 11% भारत में होती हैं । तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ख़राब सड़क और लापरवाही आदि के कारण होने वाली मौतों की संख्या को कम करने के लिए मंत्रालय जागरूकता सप्ताह मनाता है । सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा पर पोस्टर, बैनर, लघु फिल्म और पत्रक वितरण का आयोजन किया जाता है ।
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments