Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

दो राष्ट्रों के सिद्धांत का क्या आधार था?

“दो राष्ट्रों के सिद्धांत” (टू- नेशन थ्योरी) का मुख्य आधार यह था कि हिन्दू और मुसलमान चूँकि दो अलग अलग संप्रदाय हैं अतः उनकी राजनैतिक -आर्थिक ज़रूरतें भी अलग अलग हैं और वे एक साथ नहीं रह सकते । अतः मुसलमानों के लिए अलग देश पाकिस्तान की मांग की गई । यह सांप्रदायिकता का चरम था जिसकी परिणति भारत के विभाजन और सांप्रदायिक दंगे के रूप में हुई ।

टू- नेशन थ्योरी के आधार पर भारत का विभाजन “माउंटबेटन योजना” के तहत किया गया । 3 जून 1947 को माउंटबेटन द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई, उसी दौरान स्वतंत्रता की तिथि- 15 अगस्त 1947, की भी घोषणा की गई। योजना का मुख्य विवरण निम्नवत है –

  • पंजाब और बंगाल विधान सभाओं में सिख, हिंदू और मुसलमान मिलकर विभाजन के लिए मतदान करेंगे । यदि किसी भी समूह का साधारण बहुमत विभाजन चाहता है, तो इन प्रांतों का विभाजन किया जाएगा ।
  • सिंध और बलूचिस्तान के प्रांतों को यह तय करना था कि किस प्रभुत्व का हिस्सा बनना चाहते हैं ।
  • उत्तर पश्चिमी सीमांत प्रांत और असम के सिलहट जिले का भविष्य एक जनमत संग्रह द्वारा तय किया जाना था । 
  • 15 अगस्त 1947 तक भारत आजाद हो जाएगा ।
  • बंगाल की पृथक स्वतंत्रता का परित्याग कर दिया गया ।
  • सीमाओं का निर्धारण करने के लिए एक सीमा आयोग का गठन किया जाएगा ।

2 जून को इस योजना को स्वीकार कर लिया गया । माउंटबेटन ने 3 जून को रियासतों को सलाह दी कि वे  दोनों राष्ट्रों में से किसी एक में शामिल हो जाएं । इसमें मुस्लिम लीग की पृथक राज्य की मांग को स्वीकार कर लिया गया था । पाकिस्तान के भूमि क्षेत्र को यथासंभव छोटा रखने की स्थिति पर भी विचार किया गया और इसे ध्यान में रखा गया था । भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के पारित होने के साथ, क्रमशः 14 और 15 अगस्त को पाकिस्तान और भारत अलग राष्ट्र बन गए ।

भारतीय इतिहास  पर हमारे  हिंदी लेख पढ़ें :

नोट : UPSC मुख्य परीक्षा-2023  की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi
UPSC CSAT Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*