अमेरिका द्वितीय विश्व युद्ध में इसलिए शामिल हुआ क्योंकि जापान ने 7 दिसम्बर, 1941 को पर्ल हार्बर पर हमला कर दिया था । पर्ल बंदरगाह या पर्ल हार्बर (Pearl harbour) हवाई द्वीप में संयुक्त राज्य अमरीका का एक बंदरगाह एवं नौसैनिक अड्डा था । यह अमेरिकी प्रशांत बेड़े का मुख्यालय भी था । इस हमले से पहले अमेरिका विश्व युद्ध में प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं था । लेकिन इस हमले ने अमेरिका को विश्व युद्ध में प्रत्यक्ष रूप से शामिल होने का एक कारण दे दिया । इस हमले की परिणति 1945 में अमेरिका द्वारा जापान पर परमाणु हमले के रूप में हुई और इसके बाद जापान ने आत्मसमर्पण किया ।

भारतीय इतिहास  पर हमारे  हिंदी लेख पढ़ें :

नोट : UPSC मुख्य परीक्षा-2023  की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi
UPSC CSAT Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*