‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से भारतीय नागरिकों और अफगान सहयोगियों को सुरक्षित भारत लाने के लिए भारतीय वायु सेना द्वारा किये गए जटिल मिशन का नाम है । यह अभियान 16 अगस्त 2021 को शुरू हुआ जब अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तलिबान के कब्जे के बाद वहां से भारतियों को सुरक्षित दिल्ली लाने की प्रक्रिया शुरू हुई । भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारतीय वायु सेना और एयर इंडिया के प्रयासों की सराहना करते हुए इस निकासी प्रक्रिया को ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ का नाम दिया । एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान में दुशांबे (ताजिकिस्तान) से 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 लोगों को भारत लाए जाने के बाद यह घोषणा की गई । 23 अगस्त को भी अफगानिस्तान से 75 नागरिकों को भारत लाया गया । इस अभियान के तहत कुल 800 से भी अधिक भारतियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है । नीचे तालिका में भारत सरकार द्वारा अतीत में चलाए गए कुछ अन्य सैन्य अभियानों की जानकारी दी गई है ।
हिंदी माध्यम में यूपीएससी से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज आईएएस हिंदी ।
नोट : यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे UPSC Prelims Syllabus in Hindi का अच्छी तरह से अध्ययन कर लें, और इसके बाद ही अपनी तैयारी की योजना बनाएं ।
ऑपरेशन देवी शक्ति – प्रमुख बिंदु
16 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट समिति को अफगानिस्तान से सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था । यह भी निर्णय लिया गया कि भारत उन अफगान सिखों और हिंदुओं को भी सहायता प्रदान करेगा जो देश से बाहर जाना चाहते हैं । अंत में, एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान में दुशांबे (ताजिकिस्तान) से 25 भारतीय नागरिकों सहित 78 लोगों को भारत लाए जाने के बाद यह घोषणा की गई और भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस जटिल मिशन को एक ऐसा नाम दिया जो ऐतिहासिक हो । इसे ऑपरेशन देवी शक्ति नाम दिया गया ।
इस मिशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को प्रभावित देश से बाहर निकालना था । ऑपरेशन देवी शक्ति -2021 का नाम भारतीय वायु सेना और अन्य रक्षा बलों को सम्मानित करने के लिए रखा गया था । यह नाम तब सामने आया जब 24 अगस्त, 2021 को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसके बारे में ‘ट्वीट’ कर एक जानकारी दी । 23 अगस्त को भी अफगानिस्तान से 75 नागरिकों को भारत लाया गया । इस अभियान के तहत कुल 800 से भी अधिक भारतियों को सुरक्षित निकाला जा चुका है । जयशंकर ने इसे “मुश्किल और जटिल” कवायद बताया था । यह सब भारतीय वायु सेना और उनके बहादुर प्रयासों के कारण था कि ऑपरेशन सफल हुआ । जैसा कि हम जानते हैं, तालिबान एक इस्लामी कट्टरपंथी और सैन्य संगठन है जो अफगानिस्तान में सक्रिय है ।
23 अगस्त को, भारतीय वायु सेना की एक उड़ान ने भारत से उड़ान भरी और गुरु ग्रंथ साहिब की तीन प्रतियों के साथ अफगानिस्तान से 75 सिखों को वापस लाया । एक और विमान काबुल से भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों, सुरक्षा कर्मियों और कुछ फंसे हुए भारतीयों सहित लगभग 150 लोगों को वापस लाया । वायु सेना के प्रत्येक सदस्य ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक यात्री को सुरक्षित आधार पर घर लाया जाए क्योंकि हवाई अड्डे के बाहर बढ़ते तनाव में बहुत अधिक अराजकता थी ।
तालिबान क्या है ?
तालिबान (जिसका शाब्दिक अर्थ होता है ‘छात्र’) 1990 के दशक की शुरुआत में अफगानिस्तान से सोवियत रूस के सैनिकों की वापसी के बाद उत्तरी पाकिस्तान में उभरा एक कट्टर आतंकवादी संगठन है । गठन के बाद दक्षिण-पश्चिम अफ़ग़ानिस्तान से तालिबान ने जल्द ही अपना प्रभाव बढ़ाया । 1995 में तालिबान ने ईरान सीमा से लगे हेरात प्रांत पर कब्ज़ा कर लिया । 1996 में इस संगठन ने बुरहानुद्दीन रब्बानी सरकार को सत्ता से हटाकर अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर क़ब्ज़ा किया और 1998 तक लगभग 90 %अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण हो चुका था । 2001 में अमरीका ने तालिबान /अफ़ग़ानिस्तान पर हमला किया और तालिबान इसके बाद कमज़ोर पड़ा । लेकिन पिछले कुछ समय में यह फिर से ताकतवर बन कर उभरा है । उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान में अमेरिका की 19 साल से अधिक समय की मौजूदगी का अंत हो गया जिसके बाद तालिबान ने फिर से इस शहर पर अपने नियंत्रण की घोषणा कर दी । |
भारत सरकार के अन्य प्रमुख सैन्य ऑपरेशन
ऑपरेशन पोलो (1948) | भारतीय सेना द्वारा दक्षिण भारत में हैदराबाद के निज़ाम मीर उस्मान अली के शासन का अंत किया और हैदराबाद रियासत को भारतीय संघ में विलीन किया गया |
ऑपरेशन विजय (1961) | गोवा, दमन और दीव और अंजिदिव द्वीपों को पुर्तगालियों के शासन से छुड़ाकर भारत सरकार के कब्जे में लिया गया |
ऑपरेशन कैक्टस लिलि (1971) | भारतीय वायु सेना द्वरा बांग्लादेश की मुक्ति के लिए चलाया गया |
ऑपरेशन ब्लू स्टार (1984) | भारतीय सेना द्वारा 1984 में अमृतसर स्थित हरिमंदिर साहिब परिसर को ख़ालिस्तान समर्थक जनरैल सिंह भिंडरावाले और उनके समर्थकों से मुक्त कराने के लिए चलाया गया |
ऑपरेशन पवन (1987) | 1987 के अंत में श्रीलंका में LTTE (Liberation Tigers of Tamil Elam) को निशस्त्र कर जाफना को नियंत्रण में लेने के लिए भारतीय शांति सेना द्वारा किया गया अभियान |
ऑपरेशन कैक्टस (1988) | पैराकमांडोज़ (भारत) और मार्कोस द्वारा किराये के तमिल राष्ट्रवादी सैनिकों को मालदीव की राजधानी माले में सत्ता परिवर्तन करने से रोकने के लिए चलाया गया |
ऑपरेशन राहत (2013) | 2013 के उत्तराखंड बाढ़ के दौरान भारतीय वायु सेना द्वारा चालाया गया बचाव अभियान |
ऑपरेशन मैत्री (2015) | भूकंपग्रस्त नेपाल में भारतीय सेना का राहत व बचाव कार्य |
ऑपरेशन ऑल आउट (2015) | असम के बोडो नक्सलियों को साफ करने के लिए |
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
अन्य सम्बंधित लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments