भारत ने बहुदलीय राजनैतिक व्यवस्था को अपनाया है । इसका अर्थ यह है कि यहाँ क्षेत्रीय अथवा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक राजनैतिक दल कार्यरत हैं । भारत में राजनैतिक दल कुल 3 प्रकार के होते हैं :- पंजीकृत राजनैतिक दल (registered party), क्षेत्रीय या राज्य स्तरीय राजनैतिक दल (state party) तथा राष्ट्रीय राजनैतिक दल (national party) । राष्ट्रीय राजनैतिक दल देशव्यापी महत्त्व के बड़े राजनैतिक दल हैं । जब कोई राजनीति दल लोकसभा चुनाव में डाले गये कुल मतों का, अथवा 4 राज्यों के विधान सभा चुनाव में डाले गये कुल मतों का कम से कम 6 % हासिल कर लेता है और लोकसभा चुनाव में कम से कम 4 सीटें हासिल कर लेता है तो चुनाव आयोग के द्वारा उसे राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा दिया जाता है । यदि किसी दल ने कम से कम 4 राज्यों में “स्टेट पार्टी” का दर्जा प्राप्त कर लिया है तो भी वह राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा प्राप्त करने के योग्य हो जाता है । आज भारत में 8 राष्ट्रीय दल हैं । इनमे नेशनल पीपल्स पार्टी सबसे नई राष्ट्रीय पार्टी है । 2013 में गठित इस पार्टी को 2019 में राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा मिला । इसका प्रतिनिधित्व पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों व विशेष रूप से मेघालय में है । जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C) देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी है । इसकी स्थापना 1885 में हुई थी ।
भारत के 8 राष्ट्रीय राजनैतिक दल :
- बहुजन समाज पार्टी (B.S.P -Bahujan Samaj Party)
- भारतीय जनता पार्टी (B.J.P -Bharatiya Janata Party)
- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C -Indian National Congress)
- तृणमूल कांग्रेस (T.M.C -All India Trinamool Congress)
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (N.C.P -Nationalist Congress Party)
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (C.P.I -Communist Party of India)
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया -मार्क्सवादी (C.M.I -M -Communist Party of India- Marxist), एवं
- नेशनल पीपल्स पार्टी (N.P.P -National People’s Party)
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments