Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

भारत ने  बहुदलीय राजनैतिक व्यवस्था को अपनाया है । इसका अर्थ यह है कि यहाँ क्षेत्रीय अथवा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक राजनैतिक दल कार्यरत हैं । भारत में राजनैतिक दल कुल 3 प्रकार के होते हैं :-  पंजीकृत राजनैतिक दल (registered party), क्षेत्रीय या राज्य स्तरीय राजनैतिक दल (state party) तथा राष्ट्रीय राजनैतिक दल (national party) । राष्ट्रीय राजनैतिक दल देशव्यापी महत्त्व के बड़े राजनैतिक दल हैं । जब कोई राजनीति दल लोकसभा चुनाव में डाले गये कुल मतों का, अथवा 4 राज्यों के विधान सभा चुनाव में डाले गये कुल मतों का कम से कम 6 % हासिल कर लेता है और लोकसभा चुनाव में कम से कम 4 सीटें हासिल कर लेता है तो चुनाव आयोग के द्वारा उसे राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा दिया जाता है । यदि किसी दल ने कम से कम 4 राज्यों में “स्टेट पार्टी” का दर्जा प्राप्त कर लिया है तो भी वह राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा प्राप्त करने के योग्य हो जाता है । आज भारत में 8 राष्ट्रीय दल हैं । इनमे नेशनल पीपल्स पार्टी सबसे नई राष्ट्रीय पार्टी है । 2013 में गठित इस पार्टी को 2019 में राष्ट्रीय राजनैतिक दल का दर्जा मिला । इसका प्रतिनिधित्व पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों व विशेष रूप से मेघालय में है । जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C) देश की सबसे पुरानी राष्ट्रीय पार्टी है । इसकी स्थापना 1885 में हुई थी ।

भारत के 8 राष्ट्रीय राजनैतिक दल

  1. बहुजन समाज पार्टी (B.S.P -Bahujan Samaj Party)
  2. भारतीय जनता पार्टी (B.J.P -Bharatiya Janata Party)
  3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (I.N.C -Indian National Congress)
  4. तृणमूल कांग्रेस (T.M.C -All India Trinamool Congress)
  5. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (N.C.P -Nationalist Congress Party)
  6. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (C.P.I -Communist Party of India)
  7. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया -मार्क्सवादी (C.M.I -M -Communist Party of India- Marxist), एवं 
  8. नेशनल पीपल्स पार्टी (N.P.P -National People’s Party) 

नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Full Form in Hindi
UPSC Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

 

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*