रुसी क्रांति के 3 मुख्य कारण थे:
- रूस के ज़ार का निरंकुश शासन : ज़ार निकोलस के समय यह स्वेच्छाचारी शासन अपने चरम पर पहुँच गया था ।
- रूस की सामाजिक-आर्थिक असमानता : रूस में किसानों व श्रमिकों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी ।
- आधुनिक सामाजिक एवं बौद्धिक विचारधारा का प्रभाव : गोर्की , ताल्स्तॉय आदि जैसे विचारकों के विचारों ने भी क्रांति के लिए प्रेरणा दी ।
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments