राज्य पुनर्गठन आयोग की स्थापना दिसंबर 1953 में फ़ज़ल अली की अध्यक्षता में की गई थी । फ़ज़ल अली के अलावा के.एम पणिक्कर और एच.एन कुंजरू भी इस आयोग के सदस्य थे । इसने कम से कम प्रमुख भाषाई समूहों के लिए भाषाई राज्यों के निर्माण की सिफारिश की । 1956 में कुछ राज्यों का पुनर्गठन हुआ । इससे भाषाई राज्यों के निर्माण या उनके मांग की शुरुआत हुई और यह प्रक्रिया आज भी जारी है । आन्ध्र प्रदेश भाषा के आधार पर गठित होने वाला प्रथम राज्य था । आंध्र प्रदेश का गठन 1 नवंबर 1956 को हुआ था । इसके बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों से भाषा के आधार पर नये राज्यों के गठन की मांग उठी ।
1947 में जब देश आजाद हुआ, भारत में 550 से अधिक रियासतें थीं । अस्थायी रूप से भारत की इन रियासतों को भाग A, B, C और D राज्यों में विभाजित किया गया था । इसलिए राज्यों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण के मामले को देखने के लिए 29 दिसंबर 1953 को भारत सरकार द्वारा राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन किया गया था । उस समय की सबसे लोकप्रिय मांगों में से एक, भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन करना था । यह प्रशासन को आसान बनाने और विवादास्पद जाति और धर्म-आधारित पहचानों को भाषाई पहचानों से बदलने के लिए किया गया था ।
स्वतंत्रता के बाद रियासतों को पुनर्गठित किया गया । यह पुनर्गठन राजनीतिक और ऐतिहासिक विचारों के आधार पर किया गया था । राज्यों का यह पुनर्गठन अस्थायी आधार पर किया गया था । 1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1955 में देश को 16 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने के लिए अपनी रिपोर्ट दी । सरकार ने नवंबर 1956 में पारित राज्य पुनर्गठन अधिनियम के तहत देश को 14 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया ।
राजनीती विज्ञान के हमारे अन्य उपयोगी हिंदी लेख:
- क्षैतिज एवं ऊर्ध्वाधर आरक्षण
- ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
- लोक सभा उपाध्यक्ष
- फर्स्ट पास्ट द पोस्ट सिस्टम
- 42वां संविधान संशोधन
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments