यदि सम्पूर्ण पृथ्वी को काल्पनिक रूप से उत्तरी -दक्षिणी एवं पूर्वी -पश्चिमी, 4 गोलार्धों में बाँट दिया जाये तो भारत उत्तरी और पूर्वी गोलार्ध में स्थित है । यह 8°4’N और 37°6’N अक्षांश और 68°7’E और 97°25’E देशांतर के बीच स्थित है ।
उत्तरी गोलार्ध: यह भूमध्य रेखा के उत्तर में स्थित है और इसमें दुनिया की 90% आबादी और अधिकांश भूमि शामिल है । इसमें उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका का उत्तरी भाग, यूरोप, अफ्रीका का उत्तरी दो-तिहाई भाग और अधिकांश एशिया शामिल हैं ।
दक्षिणी गोलार्ध: यह भूमध्य रेखा के दक्षिण में स्थित है और 80.9% पानी से आच्छादित है ।
पूर्वी गोलार्ध: इसमें पृथ्वी का वह भाग शामिल है जो अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पूर्व में स्थित है । यूरोप, अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया और ओशिनिया के द्वीप पूर्वी गोलार्ध में स्थित हैं ।
पश्चिमी गोलार्ध: यह पृथ्वी की आधी भूमि पर कब्जा करता है । उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप और अंटार्कटिका के कुछ भाग इसके भाग हैं ।
भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें :
- यूपीएससी भूगोल का पाठ्यक्रम
- कृषि वानिकी
- UPSC भूगोल की पुस्तक सूचि
- चक्रवात एवं प्रति- चक्रवात में अंतर
नोट : UPSC मुख्य परीक्षा- 2023 की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi |
UPSC CSAT Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments