बागवानी जिसे उद्यान विज्ञान भी कहते हैं, की निम्नलिखित शाखाएं हैं :-
- फल विज्ञान (Pomology) : यह फलों के उत्पादन से संबंधित है ।
- शाक विज्ञान (Olericulture) : यह सब्जियों के उत्पादन से संबंधित है ।
- फ्लोरीकल्चर (Floriculture) : यह फूलों के उत्पादन से संबंधित है ।
- वृक्षारोपण (Plantation) : यह चाय, कॉफ़ी, नारियल, रबर, इत्यादि फसलों के व्यावसायिक उत्पादन से संबंधित है ।
- मसालों का उत्पादन : यह इलायची, लौंग, दालचीनी, काली मिर्च इत्यादि जैसे मसालों के उत्पादन से संबंधित है ।
- औषधीय पौधों का उत्पादन : इसके अंतर्गत तुलसी, नीम, एलोवेरा, इत्यादि जैसे औषधीय गुणों वाले पौधों का उत्पादन किया जाता है ।
इन सब के अतिरिक्त बागवानी में व्यापक रूप से ‘हार्वेस्ट’ के बाद के फसलों की देख-रेख, उनका वर्गीकरण, भंडारण, व विपणन भी आते हैं ।
भूगोल विषय पर हमारे अन्य हिंदी लेख देखें :
- यूपीएससी भूगोल का पाठ्यक्रम
- कृषि वानिकी
- UPSC भूगोल की पुस्तक सूचि
- चक्रवात एवं प्रति- चक्रवात में अंतर
नोट : UPSC 2023 परीक्षा की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।
हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज IAS हिंदी
अन्य महत्वपूर्ण लिंक :
UPSC Syllabus in Hindi | UPSC Full Form in Hindi |
UPSC Books in Hindi | UPSC Prelims Syllabus in Hindi |
UPSC Mains Syllabus in Hindi | NCERT Books for UPSC in Hindi |
Comments