Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests - Download the BYJU'S Exam Prep App for free IAS preparation videos & tests -

अनुच्छेद 244 क्या है?

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 244 (भाग 10) देश के अनुसूचित एवं जनजातीय क्षेत्रों में प्रशासन से संबंधित है । इस अनुच्छेद में दो प्रावधान इस प्रकार हैं :

  • पांचवीं अनुसूची के प्रावधान असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के अलावा किसी भी राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजातियों के प्रशासन और नियंत्रण पर लागू होंगे ।
  • छठी अनुसूची के प्रावधान असम मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन पर लागू होंगे ।

इन प्रावधानों के अनुसार राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल से परामर्श कर वहां किसी क्षेत्र को अनुसूचित घोषित कर सकते हैं । उसके बाद ऐसे राज्यों  में जनजातीय सलाहकार परिषद गठित किया जाता है । यह परिषद जनजातियों के उत्थान के लिए सलाह देने का कार्य करता है ।

राजनीती विज्ञान के हमारे अन्य उपयोगी हिंदी लेख:

नोट : UPSC मुख्य परीक्षा-2023  की तिथि करीब आ रही है, आप खुद को नवीनतम UPSC Current Affairs in Hindi से अपडेट रखने के लिए BYJU’S के साथ जुड़ें, यहां हम महत्वपूर्ण जानकारियों को सरल तरीके से समझाते हैं ।

हिंदी माध्यम में UPSC से जुड़े मार्गदर्शन के लिए अवश्य देखें हमारा हिंदी पेज  IAS हिंदी

अन्य महत्वपूर्ण लिंक :

UPSC Syllabus in Hindi UPSC Prelims question paper-2023 in Hindi
UPSC CSAT Books in Hindi UPSC Prelims Syllabus in Hindi
UPSC Mains Syllabus in Hindi NCERT Books for UPSC in Hindi

Comments

Leave a Comment

Your Mobile number and Email id will not be published.

*

*