निम्नलिखितप्रश्न के उत्तर(50-60 शब्दोंमें)लिखिए−
आपके विचार से कौन-से ऐसे मूल्य हैं जो शाश्वत हैं?वर्तमान समय में इन मूल्यों की प्रांसगिकता स्पष्ट कीजिए।
ईमानदारी,सत्य,अहिंसा,परोपकार,परहित,सहिष्णुता आदि ऐसे शाश्वत मूल्य हैं जिनकी प्रांसगिकता आज भी है। इनकी आज भी उतनी ही ज़रूरत है जितनी पहले थी। आज के समाज को सत्य,अहिंसा की अत्यन्त आवश्यकता है। इन्हीं मूल्यों पर संसार नैतिक आचरण करता है। यदि हम आज भी परोपकार,जीवदया,ईमानदारी के मार्ग पर चलें तो समाज को विघटन से बचाया जा सकता है।