निम्नलिखितप्रश्न का उत्तरदीजिए −
आपकी दृष्टि में' मधुर-मधुर मेरे दीपक जल' कविता का सौंदर्य इनमें से किस पर निर्भर है−
(क)शब्दों की आवृति पर।
(ख)सफल बिंब अंकन पर।
इस कविता की सुंदरता दोनों पर निर्भर है। पुनरुक्तिरुप में शब्द का प्रयोग है−मधुर-मधुर,युग-युग,सिहर-सिहर,विहँस-विहँसआदि कविता को लयबद्ध बनाते हुए, प्रभावी बनाने में सक्षम हैं। दूसरी ओर बिंब योजना भी सफल है। 'विश्व-शलभ सिर धुन कहता','मृदुल मोम सा घुल रे मृदु तन' जैसे बिंब हैं।