CameraIcon
CameraIcon
SearchIcon
MyQuestionIcon
MyQuestionIcon
223
You visited us 223 times! Enjoying our articles? Unlock Full Access!
Question

क्रियाएँ मुख्यत: दो प्रकार की होती हैं−सकर्मक और अकर्मक।

सकर्मक क्रिया − वाक्य में जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा रहती है, उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं;

जैसे − शीला ने सेब खाया।

मोहन पानी पी रहा है।

अकर्मक क्रिया − वाक्य में जिस क्रिया के प्रयोग में कर्म की अपेक्षा नहीं होती, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं;

जैसे − शीला हँसती है।

बच्चा रो रहा है।

नीचे दिये वाक्यों में कौन-सी क्रिया है − सकर्मक या अकर्मक? लिखिए −

(क)उन्होंने वहीं हाथ पकड़ लिया।-----------------------------
(ख)फिर चोरों−सा जीवन कटने लगा।-----------------------------
(ग)शैतान का हाल भी पढ़ा ही होगा।-----------------------------
(घ)मैं यह लताड़ सुनकर आँसू बहाने लगता।-----------------------------
(ङ)समय की पाबंदी पर एक निबंध लिखो।-----------------------------
(च)मैं पीछे-पीछे दौड़ रहा था।-----------------------------

Open in App
Solution

(क)उन्होंने वहीं हाथ पकड़ लिया। सकर्मक
(ख) फिर चोरों−सा जीवन कटने लगा।अकर्मक
(ग)शैतान का हाल भी पढ़ा ही होगा।सकर्मक
(घ)मैं यह लताड़ सुनकरआँसू बहाने लगता।सकर्मक
(ङ) समय की पाबंदी पर एक निबंध लिखो।सकर्मक
(च) मैं पीछे-पीछे दौड़ रहा था।अकर्मक

flag
Suggest Corrections
thumbs-up
441
Join BYJU'S Learning Program
similar_icon
Related Videos
thumbnail
lock
Importance of Monsoon
GEOGRAPHY
Watch in App
Join BYJU'S Learning Program
CrossIcon