निम्नलिखितमुहावरों काप्रयोग वाक्योंमें कीजिए −
(क)टुकड़े चबाना
(ख)पगड़ी उतारना
(ग)मुरीद होना
(घ)जान वारना
(ङ)तेग मारना
(क)टुकड़े चबाना −मज़दूर मेहनत करके भी सूखे टूकड़े चबाता है।
(ख)पगड़ी उतारना −ठाकुर दास ने भरी पंचायत में मोहन दास की पगड़ी उतारने में कोई कसर न छोड़ी।
(ग)मुरीद होना −उसकी बातें सुनकर मैं तो उसका मुरीद बन गया।
(घ)जान वारना −गणेश अपने भाई पर जान वारता है।
(ङ)तेग मारना −दुष्ट स्वभाव के लोग ही दूसरों को तेग मारते हैं।