गिल्लू को मुक्त करने की आवश्यकता क्यों समझी गई और उसके लिए लेखिका ने क्या उपाय किया?
गिल्लू के जीवन का पहला बसंत आया। अर्थात गिल्लू एक वर्ष का हो गया था।कमरे में बाहर के फूलों की सुगंध फैल रही थी बाहर की गिलहरियाँ आकर जाली के पास बैठ कर चिक-चिक करती।उन्हें देखकर गिल्लू जाली के पास आकर बैठ जाता, उसको इस तरह बाहर निहारते हुए देखकर लेखिका ने उसे मुक्त करना आवश्यक समझा। लेखिका ने खिड़की की जाली का एक कोना खोल दिया जिससे गिल्लू बाहरआ-जा सके।