'मेरी रीढ़ में एक झुरझुरी-सी दौड़ गई'−लेखक के इस कथन के पीछे कौन-सी घटना जुड़ी है?
लेखक मनु में शूटिंग करने में व्यस्त था। तभी सी.आर.पी.एफ.के एक आदमी ने बताया कि निचली पहाड़ियों पर,जहाँ दो पत्थर पड़े हैं,वहाँ दो दिन पहले एक जवान को विद्रोहियों ने मार डाला था। उसके इतना कहते ही लेखक को इतना डर लगा जैसे कि उसकी रीढ़ में एक झुरझुरी-सी दौड़ गई।