कैलाश नगर के ज़िलाधिकारी ने आलू की खेती के विषय में लेखक को क्या जानकारी दी?
जिलाधिकारी ने आलू की खेती के विषय में बताया कि आलू की बुआई के लिए पारंपरिक आलू के बीजों की ज़रुरत दो मिट्रीक टन प्रति हेक्टेयर होती है जबकि टी.पी.एस.की सिर्फ़ 100ग्राम मात्रा एक हेक्टेयर होती है। अब त्रिपुरा से टी.पी.एस.का निर्यात पड़ोसी राज्यों और देशों को भी किया जा रहा है।