A teaspoonful of copper sulphate was dissolved in about half a cup of water in a beaker. Few drops of dilute sulphuric acid was added to this solution and a blue coloured solution was obtained. An iron nail was dropped into this solution and observed after 1- 2 hour. Which of the following statements is a true observation?
एक बीकर में लगभग आधे कप जल में एक चम्मच कॉपर सल्फेट घोला गया। इस विलयन में तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की कुछ बूँदों को मिलाने पर नीले रंग का विलयन प्राप्त हुआ। इस विलयन में लोहे की एक कील डाली गई तथा 1-2 घण्टे के बाद इसका प्रेक्षण किया गया। निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही प्रेक्षण है?