आओ शब्दों की अंत्याक्षरी खेलें।
अंत्याक्षरी की शुरुआत हम कर देते हैं। उसे आगे बढ़ाओ।
बाघ->घर->रूमाल->लेकिन ...........................
बाघ->घर->रूमाल->लेकिन->नाता->तार->रात->तमगा->गाना->नाला->लाज->जीवन->नीर->रोग
अब तक तो तुमने बहुत सारे शब्द सीख लिए होंगे। आओ शब्दों की अंत्याक्षरी खेलें। देखें तुम कितने शब्द बना पतो हो। शुरुआत हम कर देते हैं-
किताब-बंदर-रस्सी-............-............-................-.................-...............
हुदहुद एक बहुत ही सुंदर पक्षी है।
हुदहुद और पक्षी, दोनों को ही हम संज्ञा कहते हैं।
अब नीचे दी गई तालिका को आगे बढ़ाओ।
हुदहुद
पक्षी
भारत
देश
अनार
फल
......................
प्राचीन काल से लेकर आज तक राजा या सरकार द्वारा ज़मीन और उत्पादन पर 'कर' (tax) लगाया जाता रहा है। आजकल हम किन-किन वस्तुओं और सेवाओं पर कर देते हैं, सूची बनाइए।
बलवान की जगह हम ताकतवर शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे लिखे शब्दों की जगह और कौन-से शब्द चुन सकती हो।
अधिक .....................
शरीर .....................
फ़ायदा .....................
झगड़ा .....................
नमस्कार .....................
सर्दी .....................
(क) पाँच साला बेटू ने हमें फिर से आगाह किया। 'आगाह किया' का मतलब क्या हो सकता है?
सचेत किया
मनोरंजन किया
बताया
समझाया
(ख) कविता में इनमें से कौन-सा भाव झलकता है?
(ग) किन-किन पंक्तियों/शब्दों से ये भाव व्यक्त हो रहे हैं?
(घ) जब हम कविता के ज़रिए कोई बात कहते हैं तो आम तौर पर शब्दों के क्रम को बदल देते हैं।