• अगर लालू और पीलू को सफ़ेद और हरी चीज़ें पसंद होतीं तो क्या उनके नाम अलग-लग होते?
...........................................................
• फिर वे क्या-क्या खाते?
..................................... ........................................
..................................... ........................................
..................................... ........................................
..................................... ........................................
• लाल मिर्च खाते ही लालू की जीभ जल गई। तुम्हारी जीभ क्या-क्या खाने-पीने से जलती है?
..................................... ........................................
..................................... ........................................
• जीभ जलने पर तुम क्या करते हो?
...............................................................................................................................
...............................................................................................................................
...............................................................................................................................
• कहानी को देखा जाए तो लालू और पीलू यदि सफ़ेद और हरी चीज़ें पसंद करते, तो उनके नाम अलग-अलग होते। उनके नाम उनकी खाने की आदतों के कारण ही रखे गए हैं।
• लालू तब चावल, खील, साबूदाना आदि खाता और पीलू हरी सब्जियाँ, मूंगदाल, खीरा, घास, आदि खाता।
• लाल मिर्च, हरी मिर्च, गरम दूध पीने या गरम खाना खाने से मेरी जीभ जलती है।
• जीभ जलने पर हम पानी पीते हैं। इससे थोड़ा आराम मिलता है। मिठाई या कुछ मीठा खाने से भी बहुत ही आराम मिलता है।