अगर तुम्हें इस कविता का नाम बदलने को कहें, तो तुम इसे क्या नाम दोगे?
'अतंर क्यों' या 'बच्चे की व्यथा'
(क) तुम्हें अपनी दोस्त सुहानी याद है न? उसका एक दोस्त भी था। उस नटखट दोस्त का नाम लिखो।
....................................
(ख) इस कविता में बिल्ली की आवाज़ किसने निकाली है? उसका भी नाम सोचो। ..................................................................................................
(ग) अगर सुहानी इस लड़की की दोस्त होती तो क्या करती?
..................................................................................................
अगर तुम किसी को चिट्ठी लिख रहे हो तो पते में यह जानकारी किस क्रम में लिखोगे? गली/मोहल्ले का नाम, घर का नंबर, राज्य का नाम, खंड का नाम, कस्बे/शहर/गाँव का नाम, जनपद का नाम नीचे दी गई जगह में लिखो।
..............................................................
तुमने इस क्रम में ही क्यों लिखा?
अगर कहानी का नाम मक्खी को ध्यान में न रखकर लोमड़ी और शेर को ध्यान में रखकर लिखा जाता तो उसके क्या-क्या नाम हो सकते थे?
नाटक का नाम थप्प रोटी थप्प दाल क्यों है?
तुम इसे क्या शीर्षक देना चाहोगे?
(क) ............................
(ख) ............................
तुम नाटक को क्या नाम देना चाहोगी?