क. आमतौर पर हमें डर अंधेरे, हमारे द्वारा किए गए गलत कार्य, झूठ के पकड़े जाने इत्यादि से लगता है।
ख. उन आँखों से कवि ने किसान की आँखों की ओर संकेत किया गया है।
ग. कवि को उन आँखों से डर लगता है क्योंकि उसमें पीड़ा भरी हुई है।
घ. डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आँखों की पीड़ा का वर्णन किया है क्योंकि वह चाहता है कि पूरा देश उसकी पीड़ा को समझे।
ङ. मेरे अनुसार यदि कवि इन आँखों से नहीं डरता, तब भी कवि लिखता। कवि अपना कर्तव्य जानता है। वह किसान के दुख तथा पीड़ा से दुखी है। वह डरता है क्योंकि वह उसके लिए कुछ नहीं कर पा रहा है। अतः कवि कविता में उसका उल्लेख करके अपने कर्तव्य का पालन करना चाहता है। डरना कवि की संवेदनशीलता को दर्शाता है कि वह दूसरों के दुख को समझने की क्षमता रखता है।