अपने आस-पास के बड़ों से पूछकर पता लगाओ –
तुम्हारे घर में पानी कहाँ से आता है?
हमारे यहाँ दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी उपलब्ध करवाया जाता है। हमें पाइप लाइनों के माध्यम से पानी मिलता है।
तुम्हारे घर का मैला पानी कहाँ जाता है?
(क) तुम्हारे इलाके में धरती के अंदर का पानी कितने फ़ीट या कितने हाथ नीचे है?
(ख) आज से पंद्रह वर्ष पहले यह पानी कितना नीचा था?
(क) पूरी कहानी में गौरैया, कहाँ-कहाँ से घर के अंदर घुसी थीं? सूची बनाओ।
(ख) अब अपने घर के बारे में सोचो। तुम्हारे घर में यदि गौरैया आना चाहे तो वह कहाँ-कहाँ से अंदर घुस सकती है? इसे अपने शिक्षक को बताओ।
(क) राजा राजकोष के धन का उपयोग किन-किन कामों में करता था?
• तुम्हारे घर में जो पैसा आता है वह कहाँ-कहाँ खर्च होता है? पता करके लिखो।
(ख) अकाल के समय लोग राजा से कौन-कौन से काम करवाना चाहते थे?
• तुम अपने स्कूल या इलाके में क्या-क्या काम करवाना चाहते हो?
क्या तुम्हारे घर में पानी कुछ ही घंटों के लिए आता है? यदि हाँ, तो बताओ कि कैसे तुम्हारे परिवार की दिनचर्या नल में पानी आने के साथ बँधी होती है?