'अपने-अपने मौसम की अपनी-अपनी बातें होती हैं'-लेखक के इस कथन के अनुसार यह बताइए कि किस मौसम में कौन-कौन सी चीज़ें विशेष रूप से मिलती हैं?
(i) गरमी (क्वार) के मौसम में तरबूज़, खरबूज़, फालसे और लीची मिलते हैं।
(ii) आषाढ़ के महीने में बारिश होती है, इस मौसम में आम, जामुन, ककड़ी और खीरा मिलते हैं।
(iii) माघ (सर्दी) के महीने में अंगूर, केले, अमरूद और गुड़ आदि मिलते हैं।