अपने घर पर कोई पुराना (या नया) पत्र ढूँढ़ो। उसे देखकर नीचे लिखे प्रश्नों का जवाब लिखो-
(क) पत्र किसने लिखा?
(ख) किसे लिखा?
(ग) किस तारीख को लिखा?
(घ) यह पत्र किस डाकखाने में तथा किस तारीख को पहुँचा?
(ङ) यह उत्तर तुम्हें कैसे पता चला?
(क) पत्र दादाजी ने लिखा।
(ख) पिताजी को लिखा।
(ग) 5/5/1995
(घ) यह पत्र मोती बाग डाकखाने में 14 मई 1995 को पहुँचा।
(ङ) डाकखाने की मोहर पत्र के ऊपर लगी थी, जिस पर यह तारीख लिखी गई थी। पिताजी ने देखकर बताया।
(नोटः विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर पिताजी या माताजी की सहायता लेकर स्वयं करेंगे।)