Ashish took some sugar solution and added yeast to this. He took this mixture in the test tube-A fitted with one-holed cork and fitted the cork with a bent glass tube. He dipped the free end of the glass tube into the test tube-B containing freshly prepared lime water. Which of the following changes would not be observed by him after few hours?
आशीष ने चीनी का घोल लेकर उसमें कुछ यीस्ट को मिलाया। उसने इस मिश्रण को एक छिद्र वाली कॉर्क लगी परखनली-A में डाला और कॉर्क में मुड़ी हुई काँच की नली लगाई। उसने काँच की नली के स्वतंत्र सिरे को ताज़ा तैयार चूने के पानी वाली परखनली-B में डूबोया। कुछ घंटों के बाद उसने निम्नलिखित में से कौनसा/कौनसे परिवर्तन अवलोकित नहीं किए होंगे?