अशोक स्तंभों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
1. अशोक के स्तंभ अखंड चट्टानों को तराश कर बनाए गए हैं I
2. अबेकस पर राजसी जानवर हैं जो राजा का प्रतीक हैं I
3. खंभों का आधार फारसी स्तंभों के विपरीत सादा और सरल है I
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है?