"बेवकूफ़, खड़ा हो। हुज़ूरे आला के सामने बैठने की जुर्रत कैसे की तूने! झुककर इन्हें सलाम कर।"
महल के पहरेदार ने केशव से यह इसीलिए कहा, क्योंकि –
(क) बादशाह के सामने बैठे रहना उनका अपमान करने जैसा है।
(ख) पहरेदार यह कहकर अपनी वफ़ादारी दिखाना चाहता था।
(ग) पहरेदार को बादशाह के आने का पता नहीं चला, इसीलिए वह घबरा गया था।
(घ) बादशाह का केशव से बात करना पहरेदार को अच्छा नहीं लगा।
महल के पहरेदार ने केशव से यह इसीलिए कहा, क्योंकि –
(ख) पहरेदार यह कह कर अपनी वफ़ादारी दिखाना चाहता था।