The correct option is A दोनों देशों में संसदीय प्रणाली का प्रावधान है।
कथन (a) सही है,क्योंकि भारत एवं ब्रिटेन में संसदीय प्रणाली को अपनाया गया है। इसमें वास्तविक एवं नाममात्र कार्यपालिका का प्रावधान है। सामूहिक उत्तरदायित्व प्रणाली को अपनाया गया है,अर्थात कार्यपालिका विधानमंडल के प्रति उत्तरदायी रहती है। अमेरिका में अध्यक्षात्मक प्रणाली को अपनाया गया है।