भारत के एक संगठित अपराध से जुड़े संगठन डी कम्पनी के बारें में विचार करें -
1. इसका संस्थापक साबिर इब्राहिम कासकर, दाउद इब्राहिम हैं I
2. यह 1980 के आस -पास स्थापित हुआ |
3. इसके प्रतिद्वंदी गुट छोटा राजन ,एजाज लकड़वाला व अरुण गवली है I
4. 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट में इसकी गतिविधि जाँच के दायरे में है I
निम्नलिखित में से कौन- सा/से कथन असत्य है/हैं ?