भारत में औपनिवेशिक शासन के दौरान शैक्षणिक संस्थानों के संदर्भ में, निम्नलिखित जोड़ियों पर विचार कीजिएः
संस्था और उनके संस्थापक
1. बनारस में संस्कृत कॉलेज - विलियम जोन्स
2. कलकत्ता मदरसा - वारेन हेस्टिंग्स
3. फोर्ट विलियम कॉलेज - आर्थर वेलेस्ली
ऊपर दी गई जोड़ियों में से कौनसी सही है/हैं?