The correct option is C केवल 2,3और 4
कथन 1 गलत है, धारवाड़ चट्टान भारत के प्रायद्वीपीय पठार के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी पाया जाती है जैसे लद्दाख, जास्कर, असम का कुछ पठारी क्षेत्र | कथन 2, 3 और 4 सही है यह जीवाश्म रहित चट्टान है एवं आर्थिक दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण चट्टान है यहाँ सोना,लोहा तांबा आदि धातुएं पाया जाता है।