"बिल्कुल इसी तरह तो वह आरिफ़ और सलीम से उनकी मनपसंद कमीज़ उतरवा कर निहायत बेकार कपड़े पहनने का हुक्म लगाया करती हैं।"
कौन-कौन सी चीज़ें तुम्हें बिल्कुल बेकार लगती हैं?
(क) पहनने की चीज़ें ..........................................................
(ख) खाने-पीने की चीज़ें ..........................................................
(ग) करने के काम ..........................................................
(घ) खेल ..........................................................
इस प्रश्न का उत्तर भी छात्र स्वयं अपने अनुसार दे सकते हैं: उदाहरण के लिए।
(क) पहनने की चीज़ें – पुराने, ढीले, रंग उतरे और फटे कपड़े अच्छे नहीं लगते।
(ख) खाने-पीने की चीज़ें – अधिक मीठी, मिर्ची वाली या खट्टी चीज़ें पसंद नहीं हैं।
(ग) करने के काम – घर के काम, अधिक पढ़ना आदि।
(घ) खेल – छात्र अपनी इच्छानुसार लिखें।