बस इतना ही काफ़ी है।
फिर मैं भी ज़ोर लगाता हूँ।
'ही', 'भी' वाक्य में किसी बात पर ज़ोर देने का काम कर रहे हैं। ऐसे शब्दों को निपात कहते
हैं। कहानी में से पाँच ऐसे वाक्य छाँटिए जिनमें निपात का प्रयोग हुआ हो।
निपात के प्रयोग वाले शब्द -
(1) छाया भी न दिखाई देगी।
(2) छोटा भाई और भी है।
(3) उससे कम ही गधा है।
(4) ज़्यादा-से-ज़्यादा बोझ।
(5) बेगानों-से लगते थे।