बूढ़ी अम्मा अकेली रहती थीं। उन्हें घर का सारा काम अकेले ही करना पड़ता होगा। उन कामों की सूची बनाओ जो उन्हें सुबह से शाम तक करने पड़ते होंगे। यह भी बताओ कि तुम्हारे घर में ये काम कौन-कौन करता है?
बूढ़ी अम्मा के काम |
मेरे घर में कौन करता है |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
........................................ |
बूढ़ी अम्मा के काम |
मेरे घर में कौन करता है |
पानी भरना |
माता-पिता या घर के अन्य बड़े सदस्य |
सफ़ाई करना |
सफ़ाई वाली, माता-पिता या अन्य बड़ा |
कपड़े और बर्तन धोना |
सफ़ाई वाली या माताजी |
खाना बनाना |
माताजी या दादीजी |