बूढ़ी अम्मा ने कहा, "वर्षा अवश्य होगी।"
(क) तुम्हारे विचार से बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात क्यों कही?
(ख) क्या उन्हें मालूम था कि इस साल वर्षा होगी? या उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर केवल अंदाजा लगाया था?
(ग) वर्षा और पेड़ों के संबंधों के बारे में सोचो। पाँच-पाँच बच्चों के समूह बनाकर इस बारे में बातचीत करो। फिर सबको अपने समूह के विचार बताओ।
(क) बूढ़ी अम्मा ने गोमा से यह बात कही क्योंकि बूढ़ी अम्मा अनुभवी थी और चाहती थी कि गोमा मेहनत से न कतराए।
(ख) इस साल वर्षा होगी, यह उन्हें मालूम होगा या नहीं परन्तु अपने अनुभव से उन्होंने अंदाज़ा लगाया था।
(ग) वर्षा और पेड़ों का आपस में गहरा संबंध है। वर्षा होगी तो धरती को जल मिलेगा जिससे पेड़-पौधे उपजेंगे वरना सूख जाएँगे।