Consider the electronic configuration of following elements and relevant statements given below
निम्नलिखित तत्वों के इलेक्ट्रॉनीय विन्यास तथा इसके नीचे दिये गये संगत कथनों पर विचार कीजिए।
X = x, x2 + 4, x3, x2 – 3
Y = x, x3, x2 – 2
Z = x, 2x2, x3 – 1
I. ‘X’ and ‘Y’ are metals.
‘X’ तथा ‘Y’ धातु हैं।
II. ‘Z’ is a non-metal.
‘Z’ एक अ-धातु है।
III. XZ and YZ2 are the ionic compounds.
XZ तथा YZ2 आयनिक यौगिक हैं।
IV. XZ and YZ2 have low melting point and these are soluble in kerosene.
XZ तथा YZ2 के गलनांक निम्न होते हैं तथा ये केरोसीन में विलेयशील हैं।
V. Aqueous solution of YZ2 can conduct electricity.
YZ2 का जलीय विलयन विद्युत का चालन कर सकता है।
Now, choose the correct option(s).
अब सही विकल्प/विकल्पों का चयन कीजिए।