Consider the following statements:
1. Cash Reserve Ration (CRR) deposits in RBI earn interest for Banks.
2. Open Market Operation (OMO) of the RBI involves purchase and sale of Government Securities.
Which of the above statements is/are incorrect?
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारतीय रिजर्व बैंक में नकद आरक्षित अनुपात (CRR) जमा बैंकों के लिए ब्याज अर्जित करते हैं।
2. आरबीआई के ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री शामिल है।
उपरोक्त कथनों में से कौन सा/से असत्य है/हैं?