Consider the following statements:
1. The Executive Power of the Union of India is vested in the Prime Minister.
2. The Prime Minister is the ex officio Chairman of the Civil Services Board.
Which of the statements given above is/are correct?
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. भारत में संघ की कार्यकारी शक्तियां प्रधानमंत्री में निहित है।
2. प्रधानमंत्री सिविल सेवा बोर्ड के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है / हैं?
कथन 1 गलत है क्योंकि भारतीय संघ की कार्यकारी शक्तियां मंत्रिपरिषद में निहित होती हैं न कि प्रधानमंत्री में।
कथन 2 गलत है। मंत्रिमंडल सचिव सर्वोच्च रैंकिंग वाला सिविल सेवक होता है। वही सिविल सेवा बोर्ड के पदेन अध्यक्ष होता है।